twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    59 आइडिया फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2014- लाइव अपडेट

    |

    59 Idea Filmfare Awards 2014
    आइडिया फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2014 24 जनवरी को यशराज स्टूडजियोज में संपन्न हुआ।अवॉर्ड्स को होस्ट किया बॉलीवुड की जंगली बिल्ली के नाम से फेमस एक्ट्रेस प्रिंयका चोपड़ा ने। फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के फेवरेट होस्ट तो शाहरुख खान ही हैं। लेकिन शाहरुख खान 2014 के फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का हिस्सा ना बन सके, क्योंकि शाहरुख खान को हाल ही में हैप्पी न्यू ईयर फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट लगने की वजह से रेस्ट करने के लिए कहा गया है। इस साल फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मुंबई के अंधेरी में स्थित यशराज स्टूडियो में हुआ। शाहरुख खान तो नहीं आए लेकिन सलमान खान इस अवॉर्ड फंक्शन में शिरकत करते देखे गये। हालांकि सलमान खान भी अपनी फिल्म जय हो जो 24 को ही रिलीज हुई है के प्रमोशन में व्यस्त थे लेकिन फिल्मफेयर में भी सलमान जय हो को प्रमोट करना चाहते थे।

    यशराज स्टूडियो के बाहर शाम से सितारों का जमावाड़ा लगा रहा और इन सितारों को देखने के लिए फैंस ने भी यशराज स्टूडियो के बाहर भीड़ इकट्टा कर रखी। जैसे जैसे सितारों की एंट्री गयी वैसे वैसे ही फैंस की भीड़ भी बढ़ती गयी। 59वें आइडिया फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में सलमान खान, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा, आयुष्मान खुराना, सोफी चौधरी, शबाना आज़मी और जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, अनुपम खेर आदि ने भाग लिया। रणवीर सिंह ने तो अपनी बेहतरीन परफॉर्मंस से फिल्मफेयर अवॉर्ड्स को और भी स्पेशल बना दिया।

    अवॉर्ड्स के अनाउँसमेंट भी शुरु हो चुके हैं। आइये देखते हैं किन किन अवॉर्ड्स पर किन सेलिब्रिटीज ने कब्जा किया-

    1- बेस्ट एक्टर- फरहान खान भाग मिल्खा भाग के लिए और बेस्ट फिल्म- भाग मिल्खा भाग।

    2- बेस्ट एक्ट्रेस- दीपिका पादुकोण को फिल्म राम लीला के लिए।

    3- बेस्ट सपोर्टिव एक्टर मेल- नवाजुद्दीन सिद्दिकी फिल्म दि लंचबॉक्स के लिए।

    4- बेस्ट सपोर्टिव एक्टर फीमेल- सुप्रिया पाठक फिल्म राम लीला के लिए।

    5- बेस्ट स्टोरी अवॉर्ड- सुभाष कपूर फॉर जॉली एलएलबी।

    6- बेस्ट स्क्रीनप्ले अवॉर्ड- काई पो छे फिल्म के लिए चेतन भगत, अभिषेक कपूर, सुप्रतीक सेन और पुबली चौधरी।

    7- बेस्ट एक्ट्रेस डेब्यू अवॉर्ड- वाणी कपूर को फिल्म शुद्ध देसी रोमांस के लिए बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।

    8- बेस्ट एक्टर डेब्यू अवॉर्ड- फिल्म राझना के लिए साउथ सुपरस्टार धनुष को बेस्ट डेब्यू एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया।

    9- बेस्ट एक्टर क्रिटिक अवॉर्ड फीमेल- शिल्पा शुक्ला को फिल्म बीए पास में बेहतरीन एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक अवॉर्ड मिला।

    10- बेस्ट एक्टर क्रिटिक अवॉर्ड मेल- राज कुमार को फिल्म शाहिद में बेहतरीन अदाकारी के लिए बेस्ट एक्टर क्रिटिक अवॉर्ड मिला।

    11- बेस्ट फिल्म क्रिटिक अवॉर्ड- रितेश बत्रा को दि लंचबॉक्स के लिए बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स अवॉर्ड से नवाजा गया।

    12- बेस्ट डेब्यूट फिल्म- रितेश बत्रा को मोस्ट डिलीशियस फिल्म दि लंचबॉक्स के लिए बेस्ट डेब्यू फिल्म के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

    13- बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर का अवॉर्ड काई पो छे फिल्म के लिए हितेश सोनिक को दिया गया।

    14- बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का अवॉर्ड डॉली आहलूवालिया को भाग मिल्खा भाग के लिए दिया गया।

    15- बेस्ट कोरियोग्राफर का अवॉर्ड समीर और अर्श तन्ना को दिया गया। (फिल्म गोलियों की रासलीला रामलीला के गाने लहू मुंह लग गया)

    16- बेस्ट एडिटिंग का अवॉर्ड आरिफ शेख को दिया गया फिल्म डी डे के लिए।

    17- बेस्ट VFX अवॉर्ड टाटा एलेक्सिस को धूम 3 के लिेये दिया गया।

    18- बेस्ट साउंड डिजाइन का अवॉर्ड बिस्वदीप चैटर्जी और निहार रंजन समर को मद्रास कैफे के लिए दिया गया।

    19- बेस्ट सिंगर अवॉर्ड अरिजित सिंह को फिल्म आशिकी 2 के लिए दिया गया।

    20- जीत गांगुली, मिथुन, अंकित तिवारी को आशिकी 2 में बेहतरीन संगीत देने के लिेए बेस्ट म्यूसिक का अवॉर्ड दिया गया।

    21- प्रसून जोशी को फिल्म भाग मिल्खा भाग के गाने जिंदा के लिेए बेस्ट लिरिक्स अवॉर्ड से नवाजा गया।

    22- अमिताभ बच्चन ने तनुजा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया।

    English summary
    The 59th Filmfare Awards held at Yashraj Studios , Mumbai. Bollywood top Celebrities have started walking the red carpet. Priyanka chopra is the host of 59th Filmfare Awards. The Filmfare Awards being the oldest awards in Bollywood is looked in high regard by the entire film fraternity as well as the mass
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X