twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    47 साल के हुए 'मोजार्ट ऑफ मद्रास' रहमान साहब

    |

    दिलकश संगीत के बादशाह ए आर रहमान आज 47 साल के हो गये हैं। अल्ला रखा रहमान वो नाम है जो आज किसी परिचय का मोहताज नहीं। आज दुनिया में रहमान का संगीत खासा लोकप्रिय है। इनका जन्म 6 जनवरी 1967 को चेन्नई में हुआ था। जन्म के समय उनका नाम ए एस दिलीप कुमार था जिसे बाद में बदलकर वे ए आर रहमान बने। सुरों के बादशाह रहमान ने हिंदी के अलावा अन्य कई भाषाओं की फिल्मों में भी संगीत दिया है।

    टाइम्स पत्रिका ने उन्हें मोजार्ट ऑफ मद्रास की उपाधि दी। रहमान गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय हैं। ए. आर. रहमान ऐसे पहले भारतीय हैं जिन्हें ब्रिटिश भारतीय फिल्म स्लम डॉग मिलेनियर में उनके संगीत के लिए तीन ऑस्कर नामांकन हासिल हुआ है। इसी फिल्म के गीत जय हो..... के लिए सर्वश्रेष्ठ साउंडट्रैक कंपाइलेशन और सर्वश्रेष्ठ फिल्मी गीत की श्रेणी में दो ग्रैमी पुरस्कार मिले हैं।

    साल 2009 में रहमान ने डैनी बॉयल की फिल्म मिलेनियर के लिए ग्लोबल अवॉर्ड और जीतकर भारतीय संगीत प्रेमियों को गौरवान्वित किया था और साल 2010 में भी उनका नामांकन बॉयल की ही फिल्म आवर्स में गोल्डन ग्लोब के लिए हुआ है।

    रहमान के प्रशंसकों को पूरी उम्मीद है कि रहमान सफलता के इस सफर को आगे भी जारी रखेंगे। साल 1992 में मणिरत्नम के साथ अपनी पहली ही फिल्म के लिए नैशनल पुरस्कार जीतने वाले पहले नवोदित कलाकार बनने वाले रहमान ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा है।

    रहमान ने कई अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों के साथ भी काम किया है, जिनमें सेलिन डायोन, एकॉन और पुसीकैट डॉल्स शामिल हैं। गुलजार साहब, मणि रत्नम, यश चोपड़ा जैसे बॉलीवुड के महान फनकारों की पहली पसंद बनें ए आर रहमान की सबसे बड़ी खूबी यह है कि उनके संगीत को बच्चों से लेकर बूढ़े तक सभी पसंद करते हैं। फिलहाल रहमान के जन्मदिन पर हमारी पूरी टीम भी उन्हें बधाई देती है और दुआ करती है कि रहमान यूं ही अपने संगीत से भारत का नाम रौशन करते रहे।

    आप भी अपने फेवरेट रहमान को बर्थडे विश कर सकते हैं। अपनी शुभकामनाएं नीचे लिखे कमेंट बाक्स में लिखे और साथ ही यह भी बताइये कि रहमान का कौन सा गाना आपका फेवरेट है।

    English summary
    Allah Rakha Rahman is an Indian film composer, record producer, musician and singer. His film scoring career began in the early 1990s. He has won fourteen Filmfare Awards, eleven Filmfare Awards South, four National Film Awards, two Academy Awards, two Grammy Awards, a BAFTA Award and a Golden Globe.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X