twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    मां ने कहा काश हमशक्ल्स तुम्हारी पहली फिल्म होती- साजिद खान

    |

    हे बेबी, हाउसफुल जैसी सुपर हिट फिल्में देने के बाद साजिद खान ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्हें यकीन हो चला कि वो एक बेस्ट निर्देशक हैं और कोई उन्हें पीछे नहीं छोड़ सकता। लेकिन हिम्मतवाला के बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटने के बाद साजिद को महसूस हुआ कि वो कितना गलत सोचते थे। उन्हें लगा कि इंसान जितनी भी सफलता पा ले लेकिन उसे जमीन पर ही रहना चाहिए। हमशक्ल्स में एक बार फिर से साजिद अपने पुराने दोस्तों रितेश, राम कपूर के साथ जोड़ी बनाई है। साथ ही इस बार सैफ भी इस गैंग में शामिल हुए हैं। फिल्म के ट्रेलर लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं और उम्मीद है कि एक बार फिर से साजिद बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाएंगे। तो आपके लिए पेश हैं साजिद खान के साथ वनइंडिया के हुए इंटरव्यू के कुछ अंश-

    हिम्मतवाला के फ्लॉप होने के बाद आपने मीडिया के सामने ये कबूल किया कि आपके अंदर काफी अंहकार आ गया था। तो कब और कैसे ये एहसास हुआ आपको?

    हिम्मतवाला का ना चलना कहीं ना कहीं मेरी निजी जिंदगी के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ। क्योंकि जिस आदमी को इतने लोग चाहते थे, इतनी ज्यादा फैन फॉलोइंग थी जिसे लोग प्यार करते थे। वो अचानक ही लोगों द्वारा नजरअंदाज कर दिया गया। और इसके पीछे वजह ये थी कि कहीं ना कही मैं इज्जत कमा नहीं रहा था मैं इज्जत छीन रहा था। लोगों को कह रहा था कि मैंने हिट फिल्म दी है मेरी इज्जत करो। जब हिम्मतवाला फिल्म रिलीज हुई तो उसके बाद लोगों ने कहा कि लोगों ने फिल्म को नहीं बल्कि तुम्हें (साजिद) स्टार दिये हैं, किसी ने एक, किसी ने जीरो तो किसी ने डेढ़। उस वक्त मुझे एहसास हुआ कि मैंने कितनी बड़ी गलती की। उसके बाद ही मैंने हमशक्ल्स लिखना शुरु किया। पहले दो लोगों का डबल रोल रखा, फिर दो लोगों का ट्रिपल रोल और एक का डबल रोल और फिर आखिरकार मैंने तीनों का ट्रिपल रोल बनाया क्योंकि ये अभी तक किसी ने नहीं सोचा।

    हमशक्ल्स को लेकर खबरें आई कि ये पुरानी फिल्म अंगूर की कॉपी है?

    मुझे पता था कि मीडिया में खबर आएगी की हमशक्ल्स अंगूर की कॉपी है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। जब भी हमशकल्स को लेकर फिल्में बनती हैं तो कहानी ऐसी होती है कि दोनों भाई होने चाहिए। लेकिन मेरी फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है। ये दुनिया में एक ही शक्ल के सात लोग होते हैं इस बार पर आधारित है।

    लोगों का कहना है कि एक बार हमशक्ल्स भी हिट हो गयी तो आप दोबारा से पहले जैसे ही हो जाएंगे। आपका क्या कहना है इस बारे में?

    आपको क्या लगता है, मैं यकीन से कह सकता हूं कि दोबारा ऐसा कुछ नहीं होगा। मैं शुरुआत से ही ये तो पता था कि मेरी सबसे बड़ी ताकत है मेरा काम, मेरी काबिलियत। लेकिन मुझे मेरी कमियां नहीं पता थी। मेरा गुस्सा, अहम ही मेरा सबसे कमजोर हिस्सा था। लेकिन अब ऐसा नहीं है। पहले कभी भी जब मीडिया से मैं बात करता था और किसी ने मेरे बारे में कुछ निगेटिव लिख दिया तो मैं यही सोचता था कि अच्छा इसने मेरी बेइज्जती की है अब मैं अगली बार इसकी बेइज्जती करुंगा। मैं खुद को ही प्रेस समझता था। अपने आगे कोई दिखता ही नहीं था। अगर हिम्मतवाला चल जाती तो मैं और पागल हो जाता, यहां नहीं बैठा होता।

    राम कपूर का कहना है कि वो जब हिम्मतवाला के बाद आपसे मिले और हमशक्ल्स के लिए आपने उन्हें ऑफर दी तो वो बहुत खुश थे कि उन्हें अपना पुरानी दोस्त वापस मिल गया।

    मुझे याद है कि 31 दिसंबर को राम मुझे मिला और उसने मुझसे कहा कि मुझे अपनी फिल्म में एक सीन दे दे। उस वक्त मैंने राम को कहा कि ठीक है मझे फोन करना। लेकिन बाद में जब मैं दोबारा से राम से मिला और हमने साथ में वक्त बिताया तो काफी खुश हुआ।

    तो क्या अब कभी आप कॉमेडी छोड़कर किसी और जोनर की फिल्म बनाना चाहेंगे?

    मैं सिर्फ कॉमेडी नहीं करना चाहता, बल्कि दर्शक ही चाहते हैं कि मैं सिर्फ यही करुं। शायद हिम्मतवाला फिल्म के फ्लॉप होने के पीछे भी यही वजह थी कि लोगों ने ये एक्सपेक्ट किया था कि मेरी फिल्म में कॉमेडी होगी लेकिन वो नहीं था। हिम्मतवाला किया तो लोगों ने कहा कॉमेडी क्यों नहीं बनाई। अब मैं कॉमेडी ही बनाउँगा और अपने दर्शकों को निराश नहीं करुंगा। मुझे लगता है कि खुद पर और ज्यादा बोझ नहीं डालना चाहिए। जो लोग चाहते हैं मैं उन्हें वैसी ही फिल्में दूंगा। जहां तक बोर हो जाने की बात है तो रोहित और डेविड धवन क्या बोर हुए इतने सालों बाद भी।

    जब हिम्मतवाला फ्लॉप हुई तो लोगों ने आपको लेकर काफी निगेटिव बातें कीं। अब अगर हमशक्ल्स फ्लॉप हुई, तो कैसा लगेगा आपको?

    मैंने कोई पाप नहीं किया, एक फ्लॉप फिल्म ही तो बनाई है। मुझे लोगों ने दोषी ठहराया क्योंकि गलती मुझमे थी। अब इससे फर्क नहीं पड़ता कि हमशक्ल्स हिट होगी या फ्लॉप। लेकिन ये जरुर है कि अब अगर हमशकल्स बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होगी तो लोग अच्छा फील नहीं करेंगे। बल्कि उन्हें मेरे लिए बुरा लगेगा।

    साजिद खान के इंटरव्यू के कुछ अंश-

    English summary
    Sajid khan accepts that making Himmatwala was a wrong decision. Sajid Khan's next comedy movie Humshakals is going to hit the creen on 20th June. Sajid says he made Humshakals to make himself laugh and it turned out a best movie.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X