twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    बिग बॉस 7- सलमान को पसंद है अपने अंदर का डेविल

    |

    (सोनिका मिश्रा) बिग बॉस सीजन 7 में इस बार दो हाउस होंगे। एक होगा जहन्नुम और दूसरा होगा जन्नत। अब इन दोनों घरो में कौन कौन से पार्टिसपेंट्स आएंगे ये तो अभी तक रिवील नहीं हुआ है लेकिन सच तो ये है कि इस बार भी सलमान खान ही इस शो को होस्ट करेंगे और साथ ही कोशिश करेंगे कि इस बार अपने होस्ट होने की ड्यूटी को और भी अच्छी तरह से निभा सकें। मीडिया के साथ हुए अपने इंटरव्यू के दौरान सलमान खान ने कहा कि उनके अंदर ना ही कुछ ज्यादा बुरा है और ना ही कुछ बहुत ज्यादा अच्छा। यानी कि जहन्नुम और जन्नत में से किसी के भी लिये सलमान खुद को परफेक्ट नहीं पाते। आइये जानते हैं कि वनइंडिया के साथ हुई बातचीत के दौरान सलमान खान ने और क्या क्या कहा।

    बिग बॉस शो की शुरुआत को लेकर कुछ बताइये। क्या खास है बिग बॉस में।

    मुझे नहीं पता कि कलर्स वाले इस शो का आइडिया कहां से लाए और कैसे उन्होंने सोचा कि कुछ लोगों को एक घर में कुछ महीनों तक रखा जाए और उनकी जिंदगी के हर एक पल को लोगों केसामने टीवी पर दिखाया जाए। उनके झगड़ों को, पसंद ना पसंद को, उनके पर्सनल स्पेस को पब्लिकली दिखा दिया जाए। हालांकि इस दौरान कई बार कुछ ऐसी बातें भी हो जाती है जो कि गलत होती हैं और लोग उन्हें देखकर सोचते हैं कि बिग बॉस में गलत चीजें दिखाई जा रही हैं। लेकिन हम ये सबकुछ जानबूझकर नहीं करते।

    बिग बॉस के सदस्यों के बारे में कुछ बताना चाहेंगे।

    बिग बॉस को अगर आप ध्यान से देखें तो आपको महसूस होगा कि आप शो के कंटस्टेंट्स से काफी कुछ सीख भी सकते हैं। जैसे कि किसी ऐसे इंसान के साथ अपनी जिंदगी के कुछ बिताने। सुबह से लेकर रात को सोने तक उसीके साथ रहना। उसकी आदतों के साथ एडजेस्ट करना। ये सबकुछ हमें इन पार्टिसिपेंट्स से सीखना चाहिए। इनके पास कोई ऑप्शन भी नहीं होता कि अगर ये किसी से बात नहीं करना चाहते तो उसे इग्नोर कर सकें। क्योंकि उनके पास कुछ ही लोग होते हैं आसपास जिनसे साथ वो बात कर सकते हैं अपनी फीलिंग्स शेयर कर सकते हैं।

    पिछले साल शो में परिवारिक मुद्दों पर काफी ध्यान दिया गया था ताकि कोई विवाद ना हो। इस बार भी ऐसी कुछ स्ट्रैटजी है?

    पिछले एक सीजन में काफी कुछ इतना गलत हो गया था कि हमे शो का टाइम 9 बजे से हटाकर 10:30 करना पड़ा था। उसके बाद पिछले सीजन में हमने अपने शो में परिवार को ज्यादा महत्व दिया और साथ ही पूरा ध्यान दिया कि कुछ ऐसा ना हो जिसकी वजह से शो में कुछ भी ऐसा हो जिसे लोग अपने परिवार के साथ बैठकर ना देख सकें। इस बार भी हमने पूरी कोशिश की है कि किसी को भी इस शो के दौरान ऐसा महसूस ना हो कि हम शो में कुछ भी गलत दिखा रहे हैं।

    इसबार बिग बॉस सीजन 7 में क्या बदलाव किये गये हैं?

    इसबार हमने काफी कुछ बदलाव किये हैं। जैसे कि सिर्फ मैं ही एक कड़ी हूं जो कि उन्हें बाहर की दुनिया से जोड़ता है। इस बार मैं इस बात पर ही सबसे ज्यादा ध्यान दूंगा। पहले जब भी शो में कुछ भी गलत दिखाया जाता था तब मुझे लोग फोन करते थे, मैसेज करते थे और बोलते थे। तब मैं सोचता था कि हां यार मैं इस शो का होस्ट हूं तो मैं भी रिस्पॉंसिबल हूं जो भी शो में हो रहा है। अब मुझे समझ में आ रहा है कि मुझे अपने और पार्टिसिपेंट्स के बीच की इस कड़ी को काफी अच्छी तरह से समझना होगा और अपना पार्ट प्ले करना होगा।

    सलमान खान के इंटरव्यू के कुछ अंश

    English summary
    Salman Khan recently attended the press conference of Bigg Boss season 7. Salman Khan at the press conference said he likes his devil side more as there is so much fun in devil side. Salman also said people ca learn so much from Bigg Boss participants.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X