क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अगर बॉस से रिश्ते अच्छे नहीं तो समझिये ऑफिस का वास्तु खराब है!

By पं. अनुज के शुक्ल
Google Oneindia News

यदि आपका ऑफिस में मन नहीं लगता है, काम करने से जी चुराते है, बॉस से रिश्ते अच्छे नहीं रहते है, अपनी टीम के लोगों से अच्छी नहीं निभती है या फिर ऑफिस की कुर्सी पर बैठते ही मन में नकारात्मक भाव आते है और शरीर में आलस्य बना रहता है, तो जरूर आपके ऑफिस में वास्तु दोष का प्रभाव है। वास्तु दोष से प्रभावित ऑफिस में आपकी कभी प्रगति नहीं हो सकती है।

Vastu Tips for Your Office: its important for Success

ऑफिस का वास्तु कुछ इस प्रकार से होना चाहिए।

  • आपका केबिन इस तरह हो कि कुर्सी पर बैठते समय आपका मुख पूर्व या पूर्व-उत्तर की दिशा में होना चाहिए। ऑफिस में क्लाक वाइस घूमकर बैठना चाहिए।
  • आपकी टेबल पर कम्प्यूटर आग्नेय कोण (पूर्व-द0) में होना चाहिए। टेबल हमेशा साफ-सुथरी रखनी चाहिए।
  • आपकी कुर्सी के पीछे कोई ठोस दीवार होना चाहिए। यदि पीछे खिड़की है तो उसे बन्द रखें।
  • ऑफिस में बैठने के स्थान हवा आने के लिए खुला वातावरण होना चाहिए।
  • केबिन का दरवाजा आपके ठीक सामने न खुलता हो। थोड़ा सा बांये या दांयें होना चाहिए।
  • ऑफिस में हमेशा जूते पहनकर आना चाहिए क्योंकि चप्पल पहने से नकारात्मक उर्जा का संचरण होता है।
  • अपनी मेज पर जरूरी फाइलें पूर्व-उत्तर के साइड में रखें।
  • यदि आपका ऑफिस के लोगों से तालमेल अच्छा नहीं बैठता है तो अपनी टेबल पर एक बास का पौधा रखें।
  • कम्प्यूटर के सटकर न बैठें। कम्प्यूटर और आपके बीच में कम से 2 फिट का गैप होना चाहिए।
  • टेबल की रैक या अल्मारी में जरूरी समान ही रखें। फालतू कबाड़ न इक्ठठा न करें। सप्ताह में एक बार रैक व अल्मारी की सफाई जरूर करें।
  • ऑफिस के बॉस को कुर्सी के पीछे वाली दीवार पर हरे पहाड़ों वाली सीनरी लगानी चाहिए। जिससे नेतुत्व क्षमता में वृद्धि होती है।
  • ऑफिस में घड़ी हमेशा पूर्व या उत्तर की तरफ लगी होनी चाहिए क्योंकि घड़ी समय का प्रतीक है इसलिए घड़ी को सकारात्मक स्थान पर लगाना चाहिए।
  • ऑफिस में ईशान कोण में एक छोटा सा पूजा का स्थान होना चाहिए। ऑफिस के सारे स्टाफ को दो मिनट ही सही पर पूजा स्थान पर प्रार्थना करना चाहिए।
  • ऑफिस के बॉस को सुबह पूजा के स्थान पर थोड़ा कपूर अवश्य जलाना चाहिए जिससे पूरे दिन सकारात्मक उर्जा बनी रहती है।
  • ऑफिस में सेंधा नमक डालकर पोंछा लगाया जाना चाहिए।
Comments
English summary
Vastu Shastra is followed by many to improve the inflow of finances and for overall success of their offices and business.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X