क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ज्योतिष से सवाल- प्लीज मेरे कैरियर के बारे में कुछ बताये

By पं. अनुज के शुक्ल
Google Oneindia News

Questions related to marriage, Children and Job get answers
1.नाम- जय
जन्म तिथि- 29 अप्रैल सन् 1979
जन्म समय- अपरान्ह 3: 33 मिनट
जन्म स्थान- रेवारी, हरियाणा।

सवाल- मेरे कैरियर के बारे में कुछ बताये ?

जवाब- जय जी, आपका जन्म कन्या लग्न में हुआ है। लग्नेश बुध सप्तम भाव में शुक्र के साथ बैठा है। आप-अपने कार्य में बड़े सावधान व चैकस होंगे। कोई कार्य ठीक से हुआ या नहीं इसे दो-तीन बार सत्यापित करेंगे। आप प्रयास करते रहिए सरकारी मिलने की सम्भावना है। राजनीति के क्षेत्र में भी हाथ आजमा सकते है।

उपाय- आप साढ़े 14 रत्ती की चन्द्रमणि चांदी के लाकेट में बनवाकर शु़द्ध करके गले में धारण करें।

2- नाम- नन्दलाल
जन्म तिथि- 02 फरवरी सन् 1981
जन्म समय- रात्रि 9:oo बजे
जन्म स्थान- हैदराबाद, आन्ध्रप्रदेश।

सवाल- मेरी शादी हुये सात वर्ष हो गये लेकिन अभी तक कोई सन्तान नहीं है। कृपया करके कोई समाधान बतायें ?

जवाब- नन्दलाल जी, आपकी कुण्डली में सूर्य आरै गुरू काफी कमजोर है। आपकी पत्नी की कुण्डली में भी पुत्र का कारक सूर्य काफी कमजोर दशा में है। इसलिए सन्तान होने में बाधा आ रही है। नवम्बर 2016 से आपको सन्तान के योग बन रहें है।

उपाय- आप साढ़े 10 रत्ती का माणिक्य ताॅबे की अॅगूठी में बनवाकर अनामिका अॅगुली में धारण करें एंव साढ़े 8 रत्ती का पोखराज सोने की अॅगूठी में बनवाकर दिन गुरूवार को शुद्ध करके तर्जनी में धारण करें। अपनी पत्नी को साढ़े 12 रत्ती का माणिक्य तांबे में बनवाकर प्राण-प्रतिष्ठत करके दिन रविवार को अनामिका अॅगुली में धारण करायें। आदित्य ह्रदय स्त्रोत के 1008 पाठ करायें। ये उपाय करने से आपको सन्तान अवश्य होगी।

Astro Tips: पिया की सलामती का व्रत.. हरियाली तीज..

3- नाम- विभव (बदला हुआ नाम)
जन्म तिथि- 11 नवम्बर सन् 1973
जन्म समय- सुबह 7 बजे
जन्म स्थान- दिल्ली।

सवाल- मेरा सवाल है कि मेरा स्वास्थ्य कैसा रहेगा क्योंकि मैं 2-3 वर्षो से शारीरिक समस्याओं से परेशान हूं। कृपया कोई उपाय बतायें ?

जवाब- विभव जी, आपकी लग्न तुला है और सूर्य लग्न में नीच का होकर बैठा है। मंगल सप्तम भाव में वक्री होकर स्थित है। इन दोनों का आपस में दृष्टि सम्बन्ध है। अतः आप 22 सितम्बर 2011 से शारीरिक समस्याओं से जूझ रहें होंगे। आपका शरीर वात-पित्त की व्याधि से पीडि़त होता है। तेज गर्म मसाला, बादी चीजें व हैवी भोजन कदापि न करें। सिर के नीचे तकिया लगाकर न सोंये वरना गर्दन से सम्बन्धित रोग हो सकते है। 30 नवम्बर 2014 से आपके स्वास्थ्य के लिए समय अच्छा रहेगा।

उपाय- आप साढ़े 10 रत्ती का माणिक्य तांबें/चांदी की अॅगूठी में बनवाकर दिन रविवार को शुद्ध करके अनामिका अॅगुली में धारण करें। सूर्य देव को प्रतिदिन लाल चन्दन डालकर प्रातः काल जल दें। साढ़े 6 रत्ती का पन्ना चांदी की अॅगूठी में बनावाकर दिन बुधवार को शुद्ध करके धारण करें।

4- नाम- मंजू कुकरेजा
जन्म तिथि- 25 अगस्त सन् 1987
जन्म समय- रात्रि 11:30 मिनट
जन्म स्थान- ग्वालियर, मध्यप्रदेश।

सवाल- मेरी शादी कब-तक होगी ?

जवाब- मंजू जी, आपका जन्म वृष लग्न में हुआ है। सप्तमेश मंगल सूर्य, बुध, शुक्र व चन्द्र के साथ संग्रस्त है। जिस कारण विवाह में देरी व बाधायें होने की आशंका नजर आ रही है। आपके विवाह के योग अक्टूबर 2015 से मई 2016 के मध्य बन रहें हे।

उपाय-साढ़े 05 रत्ती का पोखराज सोने की अॅगूठी में बनवाकर दिन गुरूवार को शुद्ध करके तर्जनी अॅगुली में धारण करें। जल में हल्दी डालकर स्नान करें।

5- नाम- आशीष आहूजा
जन्म तिथि- 22 जनवरी सन् 1994
जन्म समय- प्रातः 2:45 मिनट
जन्म स्थान- ग्वालियर, मध्यप्रदेश।

सवाल- मैंने बीसीए किया है। मेरी नौकरी कब-तक लगेगी।

जवाब- आशीष जी, आपकी वृश्चिक लग्न है। आपमें तीव्र अनुभूति व भावुकता होगा। आप आवेश में आकर काम करने बचें। सोंच-समझकर ही निर्णय लें। दिसम्बर 2014 से जुलाई 2015 के मध्य आपको नौकरी मिल जायेगी।

उपाय-साढ़े 09 रत्ती का माणिक्य तांबे/ चांदी में बनवाकर रविवार के दिन शुद्ध करके अनामिका अॅगुली में धारण करें। गणेश जी की स्तुति किया करें।

Comments
English summary
People asked questions related to their marriage, Children and Job. Here are the answers and solutions by astrologer Pandit Anuj Kumar Shukla.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X