क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लोकसभा चुनावों में बप्पी ही करेंगे ऊ ला ला..कहते हैं सितारे

By पंडित अनुज कुमार शुक्ल
|
Google Oneindia News

Bappi Lahiri will get highest vote in Lok Sabha Election 2014.
हुगली जिले की तीसरी लोकसभा सीट श्रीरामपुर में मुकाबला काफी रोचक दिख रहा है। एक ओर भाजपा के उम्मीदवार व डिस्को किंग बप्पी लहरी राजनीति में अपनी किस्मत आजमा रहे है। दूसरी ओर कांग्रेस के अब्दुल मन्नान, माकपा प्रत्याशी तीर्थकर राय और तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी मैदान में डटे है। बप्पी लहरी के मैदान में उतरने से मुकाबला इस बार चतुष्कोणीय हो गया है।

ड्रीम गर्ल हेमा का मथुरा ड्रीम होगा पूरा ..हर हाल में जीतेंगी

कांग्रेस के अब्दुल मन्नान स्थानीय है और श्रीरामपुर के चांपदानी से तीन बार विधायक रह चुके है। मन्नान की यहां के लोगों के अच्छी टयूनिंग है। तृणमूल के कल्याण बनर्जी और बप्पी लाहिड़ी बाहरी कहे जा रहे है। जहां तक प्रचार की बात है तो चारों दल अपनी पूरी ताकत झोंके दे रहे है। वहीं बप्पी दा जनता की फरमाइश पर अपने बनाये और गाये गीतों को सुनाकर जनता का मन भी बहला रहे है और रिझाने की भरपूर काशिश कर रहें है। किन्तु श्रीरामपुर की जनता किसके पक्ष में वोट करके जीतायेगी, ये तो समय के गर्भ में है।

आइये देखते है डिस्को किंग बप्पी दा की न्यूमरोलॉजी क्या कहती है ?

बप्पी लहरी का जन्म 27 नवम्बर सन् 1952 को पश्चिम बंगाल में हुआ था। अंक ज्योतिष के अनुसार आपका नामांक 05 है, मूलांक 09 है और भाग्यांक 01 अंक है। आपके जीवन में अंक 01, 05 और 09 इन तीनों का विशेष रोल है। बप्पी दा का डिस्को डांसर गाना सन् 1980 में जबरदस्त हिट हुआ था और बप्पी दा का नाम लोगों के जुबाना पर आ गया था। सन् 1980 के अंको जोड़ने पर अंक 09 आयेगा। बप्पी दा 27 जनवरी से 63 वें वर्ष में प्रवेश कर चुके है, वर्ष के अंको जोड़ने पर 09 आयेगा। यानि बप्पी दा राजनीति में भी डिस्को डांसर वाला धमाल करेंगे।

31 जनवरी सन् 2014 को बप्पी लहरी ने दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ली। राजनीति में सूर्य और गुरू का बलवान आवश्यक होता है। तारीख 31 को जोड़ने पर 04 आयेगा एंव 31/01/2014 को जोड़ने पर अंक 03 आयेगा। अंक 04 सूर्य का ऋणात्मक अंक है तथा 03 अंक गुरू के अधिकार क्षेत्र में आता है। अतः बप्पी लहरी का भाजपा में आना शुभ शकुन है।

हुगली जिले में 30/04/2014 का मतदान होना है। इन अंको को जोड़ने पर अंक 05 आ रहा है, जो बप्पी दा नामांक अंक है। 2014 के अन्तिम दो अंको को जोड़ने पर भी अंक 05 आयेगा। हुगली जिले का अंक 04 है और जहां से बप्पी दा चुनाव लड़ रहे श्रीरामपुर का अंक 07 है। बप्पी दा जन्म 27 तारीख का हुआ था, उसमें भी अंक 7 का रोल है। इन सभी संकेतो को मिलाने पर परिणाम सामने आते है कि बप्पी लहरी श्रीरामपुर से विजयी होंगे।

Comments
English summary
Famed music composer Bappi Lahiri will get highest vote in Lok Sabha Election 2014 said Astrologer. He filed his nominations from the Sreerampur parliamentary constituency in West Bengal.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X