क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शकुन-अपशकुन की ये बातें आप भी जरूर मानते होंगे

Google Oneindia News

[पं. अनुज के शुक्ल] प्रकृति ने जिस सृष्टि की रचना की है, उसमें सबसे अहम दर्जा मनुष्य को दिया है, इसलिए प्रकृति मनुष्य पर आन वाले हर संकट से पूर्व उसे सतर्क व सचेत रहने के लिए विभिन्न प्रकार के संकेत देती है जिससे वह आने वाली बाधाओं से बच सकें। आपने अपनी दादी व नानी को यह कहते हुये सुना होगा कि कहीं जाते वक्त यदि बिल्ली आपका रास्ता काट दे तो अपशकुन है यानि आप जिस कार्य से जा रहें है, उसमें बाधायें व कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा।

हम घर से बाहर निकलने के लिए जैसे ही कदम बढ़ाते है तो कोई पशु हमारे समक्ष आ जाता है और हम परम्पराओं के भय से तुरन्त वापिस आ जाते है। यदि बिल्ली रास्ता काट जाये तो हम उसे अपशकुन मान कर वापिस लौट आते है। हमें यह जान लेना जरूरी है कि कोई भी जानवर देखना अशुभ नहीं होता है। कई बार ऐसा भी होता है कि जानवर देखने से हमें कार्यो में सफलता मिलती है। किसी भी जानवर को देखना किस स्थिति में शुभ होता और किस स्थिति में अशुभ होता है।

हमारे देश में तमाम लोग इसे अंधविश्‍वास कहते हैं, लेकिन फिर भी जब उन्‍हीं के साथ ऐसा कुछ होता है, तो वो इसे मानने से पीछे नहीं हटते। आप इसे मानें या नहीं, लेकिन आपको मालूम जरूर होना चाहिये कि आखिर यह शकुन-अपशकुन क्‍या होता है।

स्‍लाइडर में किस जानवर को देखने से क्‍या फल मिलते हैं और उसके बाद पढ़ें- भारत की महिलाओं से जुड़े 40 रहस्‍य।

बिल्‍ली कुछ खाने की वस्‍तु लाये

बिल्‍ली कुछ खाने की वस्‍तु लाये

यदि आप कहीं जा रहें और बिल्ली आपके सामने कोई खाने वाली वस्तु लेकर आये और म्याऊं बोले तो- अशुभ होता है। यही क्रिया आपके घर आते समय हो तो- शुभ होता है।

बायीं ओर बिल्‍ली

बायीं ओर बिल्‍ली

जाते वक्त बिल्ली बायीं ओर दिखे तो शुभ होता है और दायीं ओर दिखे तो अशुभ होता है।

बिल्‍ली रास्‍ता काट जाये

बिल्‍ली रास्‍ता काट जाये

बिल्ली का रास्ता काटना अशुभ माना जाता है। कार्य में अड़चने आयेंगी।

दायीं ओर बिल्‍ली

दायीं ओर बिल्‍ली

यदि कहीं हम प्रवेश कर रहे है और बिल्ली दायीं ओर से बाहर आ रही हो तो- बहुत शुभ होता है।

बिल्‍ली पैर सूंघे

बिल्‍ली पैर सूंघे

यदि बिल्ली आपके पैर सूंघ रही हो तो यह एक अशुभ संदेश है।

बिल्‍ली मस्‍त को चाटे

बिल्‍ली मस्‍त को चाटे

बिल्ली यदि किसी स्त्री का मस्तक चाटे तो उसके विधवा होने की आशंका है।

बिल्‍ली अगर स्‍त्री के पैर को चाटे

बिल्‍ली अगर स्‍त्री के पैर को चाटे

बिल्ली यदि किसी स्त्री का पैर चाटे तो उसके श्वसुर की मृत्यु हो सकती है।

कीचड़ में सूअर

कीचड़ में सूअर

यदि आप ने किसी सूअर को कीचड़ में सना हुआ देखा है तो- शुभ है, किन्तु यदि कीचड़ सूखा हुआ है तो- अशुभ होता है।

सामान्‍य सूअर

सामान्‍य सूअर

यदि आप कहीं जा रहें और आपने सूअर देख लिया तो- आपका कार्य बनेगा।

दायीं या बायीं ओर सूअर दिखे

दायीं या बायीं ओर सूअर दिखे

कहीं जाते वक्त सूअर बायीं ओर दिखे तो- शुभ और दायीं ओर दिखे तो अशुभ।

प्रवेश करते वक्‍त सूअर

प्रवेश करते वक्‍त सूअर

यदि कहीं आप प्रवेश कर रहे है और सूअर आपको दायीं ओर दिखे तो शुभ और बांयी ओर दिखे तो अशुभ।

दिन में दिखे बंदर

दिन में दिखे बंदर

जाते वक्त बन्दर बायीं ओर दिखे तो- यह शुभता का प्रतीक है। कार्य में सफलता मिलेगी।

बंदर अगर रात को दिखे

बंदर अगर रात को दिखे

संध्याकाल में यात्रा के लिये निकले और बन्दर दिखायी पड़े तो आपकी यात्रा मंगलमय होगी।

गधा

गधा

यदि कोई जा रहा हो अथवा वापस आ रहा हो और गधा बायीं ओर दिख जाये तो- यह एक शुभ शकुन है।

गधा अगर आवाज़ करे

गधा अगर आवाज़ करे

पीठ के पीछे अथवा एकदम सामने गधा आवाज करें तो- कुछ अशुभ होने वाला है।

गधा दायीं ओर

गधा दायीं ओर

जाते वक्त गधा दायीं ओर दिखे तो- कार्य पूर्ण नहीं होता है।

बैल

बैल

यदि आप कहीं जा रहें है तो बैल अथवा भैंस दाहिनी ओर बैठे दिखे तो- यह अशुभ संकेत है।

हड्डी खाता कुत्‍ता

हड्डी खाता कुत्‍ता

सामने से कुत्ता हडडी अथवा मांस का टुकड़ा लेकर आये तो- अशुभ।

सड़क पर छिपकली

सड़क पर छिपकली

सड़क पर कहीं भी छिपकली दिख जाये तो- अशुभ।

दायीं ओर बंदर

दायीं ओर बंदर

बन्दर का दाहिनी ओर तथा बिल्ली का बायीं ओर दिखना शुभ होता है।

संभोग करते हुए कुत्‍ता

संभोग करते हुए कुत्‍ता

संभोगरत कुत्ते को देखना अशुभ होता है। कार्य में बाधायें व परिवार में झगड़ा हो सकता है।

दरवाजे पर कुत्‍ता भौंके तो

दरवाजे पर कुत्‍ता भौंके तो

यदि किसी के दरवाजे पर लगातार कुत्ता भौंकता है तो- परिवार में धन हानि या बीमारी आ सकती है।

नेवला दिखाई पड़े

नेवला दिखाई पड़े

यदि जाते वक्त नेवला दिखाई पड़े तो- बहुत शुभ होता है। नेवला वाले स्थान की मिट्टी उठाकर आप-अपने घर में रखें जिससे धन एंव समस्याओं से मुक्ति मिलेगी।

पीछे से कोई टोक दे

पीछे से कोई टोक दे

यदि आप किसी प्रयोजन से जा रहें और कोई टोक दे अर्थात- कहां जा रहो'' कह दे तो जिस प्रयोजन हेतु जा रहें है, उसमें असफलता ही हाथ लगेगी।

पीछे से कोई पूछ ले

पीछे से कोई पूछ ले

किसी भी कार्य से जाते समय कोई आपसे चाय पूछ लें तो कार्य में सफलता नहीं मिलेगी।

भैंस देखना

भैंस देखना

घर से बाहर जाते समय अथवा कोई नया कार्य आरम्भ करते समय भैंस दिखाई दे तो, यह बहुत शुभ संकेत माना जाता है।

बछड़ा

बछड़ा

किसी विशेष कार्य के लिए जाते समय गाय, बछड़ा, बैल, सुहागिन, मेहतर और चूड़ी पहनाने वाला दिखाई दे अथवा रास्ता काट जाये तो यह शुभ शकुन कार्य सिद्ध करने वाला होता है।

दूध पिलाती गाय

दूध पिलाती गाय

किसी कार्य हेतु जाते वक्त यदि गाय बछड़े को दूध पिलाती दिख जाये तो यह सबसे शुभ शकुन होता है। ऐसे समय में आप यदि गाय को कोई फल खिला दे तो आप के कार्य में चार-चांद लग जायेंगे।

गंदा कुत्‍ता

गंदा कुत्‍ता

घर से निकलते समय यदि कुत्ता अपने शरीर को कीचड़ में साना हुआ दिखे और कान फड़फड़ाये तो यह बहुत ही अशुभ घटना का शकुन है। ऐसे समय में कार्य और यात्रा रोक देनी चाहिए।

रोते हुए कुत्‍ता

रोते हुए कुत्‍ता

घर के सामने सुबह के समय यदि कुत्ता रोये तो उस दिन कोई भी महत्वपूर्ण कार्य नहीं करना चाहिए।

कुत्‍ता राये या पंजा मारे

कुत्‍ता राये या पंजा मारे

यदि किसी मकान की दीवार पर कुत्ता रोते हुये पंजे मारे तो उस घर में चोरी होने की आशंका होती है।

अंतिम संस्‍कार और कुत्‍ता

अंतिम संस्‍कार और कुत्‍ता

यदि कोई व्यक्ति किसी के अन्तिम संस्कार से वापस आ रहा है और साथ में उसके कुत्ता भी आया है तो उस व्यक्ति की मृत्यु की आशंका रहती है अथवा कोई बड़ी विपत्ति का सामना करना पड़ सकता है।

कुत्‍ते के आंसू

कुत्‍ते के आंसू

घर में पालतू कुत्ता के आंसू आये और वह भोजन करना त्याग दें तो समझना चाहिए कि उस घर में कोई संकट आने वाला है।

कुत्‍ता भौंके

कुत्‍ता भौंके

यदि आप किसी कार्य से बाहर जा रहे है और पालतू कुत्ता आपकी ओर देखकर भौंके तो आप किसी विपत्ति में फॅसने वाले है। ऐसे में जाना उचित नहीं होता है।

कुत्‍ता अगर सूंघे

कुत्‍ता अगर सूंघे

कुत्ता यदि आपके घुटने सूंघे तो आपको कोई लाभ होने वाला है।

उल्‍लू दिखाई दे

उल्‍लू दिखाई दे

किसी मकान की छत पर यदि उल्लू बैठ जाये तो उस घर पर कोई संकट आने वाला है।

मोर की आवाज

मोर की आवाज

किसी कार्य के आरम्भ में अथवा यात्रा में मोर की आवाज सुनाई दे तो उस कार्य में सफलता अवश्य मिलेगी।

किसान

किसान

किसी कार्य हेतु जाते समय यदि लाठी लिये किसान दिखाई दे तो कार्य में सफलता मिलेगी।

चिडि़या

चिडि़या

जाते समय यदि सिर पर चिडि़या बीट कर दे तो बहुत अच्छा माना जाता है।

शवयात्रा

शवयात्रा

यदि रास्ते में शवयात्रा दिखाई दे तो कार्य सिद्धि होगा अथवा धन का लाभ होगा।

Comments
English summary
According to Hindu mythology, many people follow Shakun and Apshakun while doing their important work. Lets have a look on major portents.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X