क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोई कैसे हो सकता है "दो कौड़ी का इंसान"

Google Oneindia News

जब किसी से झगड़ा होता है, तो आप सीधे उसे कह देते हैं, "दो कौड़ी के इंसान, तेरी क्‍या औकात है"। शायद आपको नहीं पता कि दो कौड़ियां हीं इंसान को करोड़पति बना सकती हैं। कौड़ियों में इतना दम होता है कि जीवन की काया पलट कर देती हैं। असल में वासतुशास्‍त्र के मुताबिक घर में कौड़ियां रखना बेहद शुभ होता है। लेकिन हां अगर आपको इन्‍हीं कौड़ियों से अधिक लाभ प्राप्‍त करने हैं, तो आप लखनऊ के ज्‍योतिषाचार्य पं. अनुज के शुक्‍ल द्वारा दी जा रही इन टिप्‍स को फॉलो कर आप अपने जीवन में रंग भर सकते हैं।

कौड़ियों का महत्‍व सिर्फ भारत में ही नहीं चीन में भी है। चीनी ज्‍योतिष में भी कौड़ियों के माध्‍यम वास्‍तुदोष दूर किये जाते हैं। इतिहास गवाह है कि महाभारत के दौरान कौरव और पांडव चौसड़ भी इन्‍हीं कौड़ियों से ही खेलते थे। उत्‍तर भारत में दीवाली के दिन कौड़ियों का पूजन किया जाता है। कहा जाता है कि ऐसा करने से घर में लक्ष्‍मी आती है। इसके अलावा वाराणसी में एक मंदिर है, जहां कौड़ियों से ही पूजन किया जाता है। नीचे दी गईं पूजन विधियों के फल पाने के बाद आप भी सोचेंगे कि आखिर कोई दो कौड़ी का इंसान कैसे हो सकता है?

यह कौड़ियां सामान्य कौड़ियों की तरह ही होती हैं। किन्तु इन्हे अभिमंत्रित करके निम्न प्रकार के कार्य सिद्ध किये जा सकते हैं-

वित्‍तीय स्थिति सुधारें

वित्‍तीय स्थिति सुधारें

किसी शुभकाल में 11 धनदायक कौड़ियों को हल्दी से रंगकर पीले वस्त्र में बांधकर धन रखने के स्थान पर रखने से आर्थिक स्थिति में स्थिरता बनी रहती है।

दीवाली पर पूजन

दीवाली पर पूजन

मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहें, इसके लिए धनतेरस के दिन चांदी की डिब्बी में 5 धनकारक कौड़ियां, कचनार के पत्ते व शहद के रखने से मां लक्ष्मी व कुबेर जी कृपा बनी रहती है।

अगर व्‍यापार फलफूल नहीं रहा है

अगर व्‍यापार फलफूल नहीं रहा है

यदि आपके व्यापार पर किसी ने तान्त्रिक क्रिया करवा रखी है, तो होली की रात्रि में जिस स्थान पर होलिका दहन हो उस स्थान पर एक गडडा कर उसमें 11 अभिमंत्रित धनदायक कौड़ियां दबा दें। दूसरे दिन सुबह कौड़ियां निकालकर व्यवसाय स्थल की मिट्टी के साथ नीले वस्त्र में बांधकर बहते हुये जल में प्रवाहित कर दें। यह क्रिया करने से व्यवसाय का बन्धन हट जायेगा एंव प्रगति होने लगेगी।

यदि बीमार चल रहे हैं

यदि बीमार चल रहे हैं

यदि कोई व्यक्ति काफी समय से रोगग्रस्त है और स्वस्थ्य नहीं हो रहा है। तो वह प्रथम सोमवार को सफेद वस्त्र में 3 अभिमंत्रित गोमती चक्र, 11 नागकेसर के जोड़े व 7 धनदायक कौड़ियां बांधकर कपड़ें पर हरसिंगार का इत्र लगाकर व्यक्ति के उपर से 9 बार उतार कर किसी शिव मन्दिर में अर्पित कर दें। लाभ अवश्य मिलेगा।

अच्‍छी नौकरी के लिये

अच्‍छी नौकरी के लिये

यदि आप कोई साक्षात्कार देने जा रहें है, तो 5 अभिमंत्रित कोडि़यों पर हल्दी का तिलक लगाकर उपने उपर से 7 बार उतार कर किसी हरिजन को 21 रूपये के साथ दे दें। आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी

बुरी नजर से बचना

बुरी नजर से बचना

अभिमंत्रित कौड़ी में छेद कर बच्चे के गलें में काले धागे के साथ धारण करवाने से बच्चा सदैव बुरी नजर व उपरी हवा से बचा रहेगा।

आर्थिक स्थिति के लिये

आर्थिक स्थिति के लिये

अभिमंत्रित धनदायक कौड़ियां व सात अभिमंत्रित गोमती चक्रों पर हल्दी से तिलक कर पूजास्थल में पीले वस्त्र पर रखने से परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ बनी रहेगी।

Comments
English summary
Cowries are the natural things which could bring prosperity and happiness in your life. So here are some tips for you.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X