क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सपने में सांप दिखे तो समझें प्रबल हैं यौन इच्‍छाएं

By Belal Jafri
Google Oneindia News

Snake
क्‍या आपने कभी सोचा है कि क्या होता है जब व्यक्ति के सपने में सांप आता है। ज्योतिष के अनुसार सपने में सांप के आने के कई मायने हैं, पुराणों के अनुसार सांप प्रतीक है बुरी शक्तियों का या यूं कहा जा सकता है की यदि आपके सपने में सांप आ रहा है तो समझ लीजिये की भविष्य में आप किसी बड़ी मुसीबत में फंसने वाले हैं।

साथ ही आपको ये भी बता दे की सपने के दौरान सांप का रंग भी बड़ी ही महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हर रंग कुछ विशेष कहता है। यदि व्यक्ति अपने सपने के दौरान ये देखे की कोई सांप उसकी तरफ आ रहा है। या व्यक्ति कहीं जा रहा है और रास्ते में उसको काला सांप मिल जाए, तो इसका अर्थ है की व्यक्ति की सेक्सुअल इच्छा अपने चरम पर है और काम उस पर हावी है।

यदि व्यक्ति का विवाह हो चुका है और उसको ऐसे स्वपन आते हैं तो उसको ये समझ लेना चाहिए की उसका वैवाहिक जीवन सही नहीं चल रहा है। यदि व्यक्ति स्वप्न के दौरान ये देखे की वो सांप संग खेल रहा है। सांप से खेलना ये दर्शाता है की व्यक्ति आशिक मिजाज है या यूं कहे की व्यक्ति मनचला है। ऐसा व्यक्ति चाहे वो स्त्री हो या पुरुष ऐसे व्यक्ति में सम्भोग और सहवास की इच्छा बड़ी प्रबल होती है। ऐसे व्यक्ति की सेक्सुअल इच्छा उसे कोई दूसरा काम करने ही नहीं देती है।

यदि व्यक्ति सपने में देखे की उसे सांप ने काटा है

सोते वक्त अगर ये सपना आये की सांप ने काट लिया है तो ये एक चिंता का विषय है सपने में सांप के काटने का अर्थ होता है की व्यक्ति जल्द की किसी भयंकर बीमारी की चपेट में आने वाला है। साथ ही अगर व्यक्ति ये देखे की उसे सांप ने काट लिया है है और कोई डॉक्टर उसका इलाज कर रहा है तो ये उसके लिए एक अच्छी बात है ऐसे सपने का अर्थ होता है की जल्द ही व्यक्ति की कामेच्छा शांत होने वाली है। क्यूंकि उसे अपने अंतर्मन से दिव्य ज्ञान की अनुभूति होने वाली है।

सपने में एक बड़े सांप के आने का अर्थ

प्राय: ये देखा गया है की लोग अक्सर ये कहते है की उन्होंने सपने में एक बहुत बड़े सांप से अपने को घिरे देखा। आपको बताते चलें की ऐसे सपने एक बहुत बड़ी चिंता का विषय है। ऐसे सपने ये दर्शातें है की व्यक्ति का जीवन संकट में है और जल्द ही उसकी जीवन लीला समाप्त होने वाली है। यदि व्यक्ति सपने में ये देखे की एक बहुत बड़े सांप से वो घिरा हुआ है और काफी संघर्ष के बाद उसने उसे मार दिया है तो उसको ये समझ लेना चाहिए की अब परेशानी उसके ऊपर से टल गयी है।

तो अगर अगली बार आपको अपने सपने में कुछ ऐसे संकेत मिलें तो समझिये कहीं न कहीं आप संकट में हैं लेकिन जल्द ही आपकी समस्या का निदान भी हो जायगा।

"सपने में स्‍त्री"- पढ़ने के लिए क्लिक करें PREVIOUS पर | NEXT में है 'सपने में आग'

Comments
English summary
In many ancient astrological theories dreaming was considered a supernatural communication or a means of divine intervention, whose message could be unrevealed by people. Here we are talking about snake in dreams.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X