क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कन्‍या राशि वाले सोचते हैं गहराई से

By राजीव अग्रवाल
Google Oneindia News

जन्‍म लेते समय ग्रहों की स्थितियां यह तय कर देती हैं कि व्‍यक्ति का स्‍वभाव आग्रे चलकर कैसा होगा। यानि आपके स्‍वभाव में आपकी राशि की भूमिका काफी अहम होती है। अगर आपके किसी साथी की राशि कन्‍या है तो आप आसानी से यह जान सकते हैं कि आपके साथी का स्वभाव कैसा है।

वह आपके स्वभाव के अनुकूल है या प्रतिकूल। आपका जीवन उसके साथ कैसा गुजरेगा। कई बार व्यक्ति का आचरण उसके वास्तविक स्वभाव पर एक आवरण डाल देता है, किन्तु ज्‍योतिष के माध्यम से आपको एक सच्ची तस्तीर देखने को मिल सकती है।

कन्या रशि उनकी होती है, जिनका जन्‍म 22 अगस्त से 21 सितंबर के बीच हुआ हो। आप हंसमुख व्यक्तित्व के स्वामी होते हैं, जीवन के विभिन्न रंग रूपों को समान रूप से स्वीकार करते हैं। आप में से कुछ बौद्धिक स्तर पर बहुत ऊंचे हो सकते हैं तो कुछ लोग बिल्कुल ही साधारण।

आपको अव्यवस्था और गंदगी बिल्कुल भी नहीं भाती है। आप जब तक किसी विषय को अच्छी तरह से नहीं जानते तब तक उससे सम्बन्धित किसी वाद विवाद में नहीं पड़ते हैं। आप किसी भी बात को कहने से पहले अनेक बार सोचते हैं। इसीलिये आप आसानी से किसी से वायदा नहीं करते हैं।

आपके जीवन में प्रेम का एक महत्वपूर्ण स्थान रहता है। आप आक्रामक निरंकुश व्यवहार वाले लोगों से दूर रहना पसंद करते हैं। आपका जीवन साधारणतया सुखी व संताशजनक होता है।

कन्या राशि वाले लड़के दुबले-पतले शरीर के होते हैं। आपका व्यवहार मेलजोल वाला होता है। आप आपना समय अपने इट मित्रों व संबंधियों के साथ व्यतीत करना पसंद करते हैं। बाहर का खाना आपको बेहद पसंद होता है। आपकी दृटि में मुस्कराहट भरा चेहरा सौन्दर्य की पहली अनिवार्यता है। आप अपनी मित्रों को या पत्नी को महंगे उपहार देने का शौक रखते हैं। शादी के बाद आपकी पत्नी का वजन कुछ बढ़ सकता है। आप घरेलू काम-काज में भी पर्याप्त रूति लेते हैं।

कन्या राशि से प्रभावित लड़कियां दुबली-पतली होती हैं। वो अपनी वेशभूषा के प्रति बहुत संवेदलाशील नहीं होती हैं। आपकी मुख्य रूचि फौन, कुकिंग और आन्तरिक साज सज्जा में होती है। कुछ लोगों को संगीत व गीत का भी शौक होता है। आप अजनबी लोगों से बचकर ही रहती है।

आपकी प्रवृत्ति शर्मीली होती है आप एक कुशल गृहणी साबित होती है। आपको तरह-तरह के व्यंजन बनाना बेहत अच्छा लगता है। आप अपने बच्चों के लालन-पालन में भी विशेष रूचि लेती हैं।

(लेखक भारतीय ज्योतिष तथा कुंडली से जुड़े मामलों के विशेषज्ञ हैं)

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X