क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश भर में हुआ गणपति विसर्जन, देखें तस्‍वीरें

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

हैदराबाद। एक समय था जब भादो के महीने में गणपति के पंडाल सिर्फ महाराष्‍ट्र में ही दिखाई पड़ते थे। घर पर गणपति लाने और पंडाल सजाने की परंपरा अब सिर्फ महाराष्‍ट्र और आंध्र प्रदेश में ही नहीं बल्कि उत्‍तर प्रदेश, तमिलनाडु और मध्‍य प्रदेश में भी सिर चढ़ कर बोल रही है। हर साल की तरह इस साल भी गणपत्ति उत्‍सव की धूम महाराष्‍ट्र और आंध्र प्रदेश में दिखाई दी।

इसका साफ नजारा गणपति विसर्जन के दिन बुधवार को देखने को मिला, जब हैदराबाद में भी उतनी ही भीड़ दिखाई दी, जितनी की आर्थिक राजधानी मुंबई में। मुंबई और हैदराबाद दोनों जगह गणपति की मूर्तियों का विसर्जन देर रात तक चलता रहा। आतिशबाजी, पटाखे और चारों तरफ मिठाईयां बांटने का दौर जारी रहा। अनंतचौदस के दिन गणपति बप्‍पा को यह कहकर विदाई दी जाती है, कि अगले बरस वो जल्‍दी आयें और हम सब पर ढेर सारा आशीर्वाद बरसायें।

बप्‍पा के इस उत्‍सव की धूम मुंबई में कितनी रहती है, यह तो हमेशा से देखते आये होंगे, लेकिन इस साल हम आपको मुंबई के अलावा हैदराबाद की भी सैर करायेंगे, जहां बप्‍पा की झांकियां जोर-शोर से निकाली गईं।

गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन

गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन

आंध्र प्रदेश की राजधानी में बुधवार को गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन शांतिपूर्ण तरीके से हुआ।

श्रद्धालु सड़कों पर

श्रद्धालु सड़कों पर

अपने अराध्य की प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु सड़कों पर उमड़ पड़े।

10 दिवसीय गणेश उत्सव

10 दिवसीय गणेश उत्सव

10 दिवसीय गणेश उत्सव के समापन के मौके पर हैदराबाद और सिकंदराबाद और समीपवर्ती साइबराबाद में जुलूस।

गणेश उत्सव

गणेश उत्सव

10 दिवसीय गणेश उत्सव के समापन के मौके पर हैदराबाद और सिकंदराबाद और समीपवर्ती साइबराबाद में जुलूस।

शांति एवं व्यवस्था

शांति एवं व्यवस्था

शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए 20,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

शहर के बीचोंबीच

शहर के बीचोंबीच

शहर के बीचोंबीच स्थित हुसैन सागर लेक पर सैकड़ों प्रतिमाएं सुबह से ही पहुंचनी शुरू हो गई थीं।

23 अन्य झीलों में विसर्जन

23 अन्य झीलों में विसर्जन

शहर में हुसैन सागर के अलावा 23 अन्य झीलों में विसर्जन कराया जाता है।

गुरुवार की सुबह तक

गुरुवार की सुबह तक

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार की सुबह तक प्रतिमाओं के विसर्जन का काम जारी रहेगा।

60,000 प्रतिमाएं विसर्जित

60,000 प्रतिमाएं विसर्जित

करीब 60,000 प्रतिमाएं विसर्जित की जाएंगी जिसमें से अधिकांश हुसैन सागर में विसर्जित हुईं।

ग्रेटर हैदराबाद

ग्रेटर हैदराबाद

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के कर्मचारी झीलों को प्रदूषण से बचाने के लिए मलबे और पूजा सामग्री निकालने में जुटे हैं।

नमाज शांतिपूर्ण

नमाज शांतिपूर्ण

ऐतिहासिक मक्का मस्जिद में दोपहर की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई।

चारमिनार

चारमिनार

चारमिनार की तरफ हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है।

प्रतिमाओं का स्वागत

प्रतिमाओं का स्वागत

यहां पुराने शहर और बाहरी इलाकों से आने वाली प्रतिमाओं का स्वागत करने के लिए भाग्यनगर गणेश उत्सव समिति ने एक विशेष मंच बना रखा है।

मुख्य जुलूस

मुख्य जुलूस

मुख्य जुलूस शहर के बाहर बालापुर से शुरू होकर हुसैन सागर तक पहुंचाने के लिए चारमिनार, मोआज्जम जाही बाजार और बशीरबाग से होकर गुजरा।

हैदराबाद

हैदराबाद

हैदराबाद के पुलिस आयुक्त अनुराग शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि मुख्य जुलूस को सूर्यास्त से पहले मुसी नदी पार कराने के प्रयास किये।

प्रदर्शन पर निगाह

प्रदर्शन पर निगाह

प्रदर्शन पर निगाह रखने के लिए पुलिस ने प्रदर्शन मार्ग पर 800 सीसीटीवी और वीडियो कैमरे लगा रखे हैं। 32 बम निरोधक दस्ते को भी तैनात रखा गया।

हुसैन सागर

हुसैन सागर

हुसैन सागर से करीब एक किलोमीटर दूर खरताबाद की 56 फुट ऊंची प्रतिमा को लाने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।

खरताबाद

खरताबाद

खरताबाद में हर वर्ष सबसे ऊंची प्रतिमा बनाई जाती है।

आतिशबाजी

आतिशबाजी

आतिशबाजी, पटाखे और चारों तरफ मिठाईयां बांटने का दौर जारी रहा।

हैदराबाद

हैदराबाद

हैदराबाद में भी उतनी ही भीड़ दिखाई दी, जितनी की आर्थिक राजधानी मुंबई में

अनंतचौदस के दिन

अनंतचौदस के दिन

अनंतचौदस के दिन गणपति बप्‍पा को यह कहकर विदाई दी जाती है।

बप्‍पा की झांकियां

बप्‍पा की झांकियां

बप्‍पा की झांकियां जोर-शोर से निकाली गईं।

विसर्जन

विसर्जन

गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन शांतिपूर्ण तरीके से हुआ।

800 सीसीटीवी

800 सीसीटीवी

800 सीसीटीवी और वीडियो कैमरे लगा रखे हैं।

बप्‍पा की धूम

बप्‍पा की धूम

आंध्रा में भी गणपत्ति बप्‍पा की धूम।

घर पर गणपति

घर पर गणपति

घर पर गणपति लाने और पंडाल सजाने की परंपरा।

हजारों प्रतिमाएं

हजारों प्रतिमाएं

दोपहर बाद तक हजारों प्रतिमाएं विसर्जन के लिए पहुंचीं।

चारमिनार

चारमिनार

चारमिनार की तरफ हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है।

बच्‍चों में उत्‍साह

बच्‍चों में उत्‍साह

बच्‍चों में उत्‍साह दिखाई दिया।

बच्‍चों का उत्‍साह

बच्‍चों का उत्‍साह

गणपति विसर्जन के दौरान सबसे ज्‍यादा बच्‍चे खुश नजर आये।

नेकलेस रोड हैदराबाद

नेकलेस रोड हैदराबाद

नेकलेस रोड हैदराबाद में गणपति विसर्जन।

नेकलेस रोड

नेकलेस रोड

नेकलेस रोड पर गणेश विसर्जन।

मुंबई

मुंबई

मुंबई में दिखी गणपति विसर्जन की धूम।

मुंबई में लाखों की भीड़

मुंबई में लाखों की भीड़

मुंबई में लाखों की भीड़ ने गणपति बप्‍पा को विदाई दी।

सबसे बड़ा त्‍योहार

सबसे बड़ा त्‍योहार

मुंबई में सबसे बड़ा त्‍योहार होता है यह।

गणपति बप्‍पा मोरिया

गणपति बप्‍पा मोरिया

गणपति बप्‍पा मोरिया, अगले बरस तू जल्‍दी आ।

हेलीकॉप्‍टर से फोटोग्राफी

हेलीकॉप्‍टर से फोटोग्राफी

गणेश उत्‍सव की मुंबई में हेलीकॉप्‍टर से फोटोग्राफी की गई।

भोपाल

भोपाल

भोपाल में गणपति विसर्जन के वक्‍त हजारों लोगों ने बप्‍पा का जुलूस निकाला।

दस दिनों तक

दस दिनों तक

दस दिनों तक विघ्रहर्ता गणेश की पूजा-अर्चना करने के बाद आज सुबह ढोल नगारे के नाद एवं गणपति बप्पा मोरया के जयकारे के साथ विसर्जन यात्रा शुरु हुई।

जम्‍मू में गणपति

जम्‍मू में गणपति

जम्‍मू में गणपति विसर्जन की मोहक तस्‍वीर।

Comments
English summary
The Ganpati festival seen in many cities of Maharashtra, Karnataka and Andhra Pradesh. Here are pics of Ganpati Visarjan from Mumbai, Hyderabad and other cities.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X